आज के इस लेख में हम जानेंगे Cipla Company Ka Malik Kaun Hai ? और उसके साथ साथ हम यह भी जानेंगे Cipla Kise Desh Ki Company Hai ? है इस कंपनी से संबंधित काफी सारे सवालों के जवाब आज हम इस पोस्ट में जानेंगे तो ध्यान से इस पोस्ट को शुरू से लेकर एंड तक पड़ेगा इस पोस्ट में हमने लगभग सभी जानकारियां देने की कोशिश की है तो चलिए फिर जानते हैं
सिप्ला एक ऐसी कंपनी है जो कि विभिन्न प्रकार की दवाइयों का निर्माण करती है जब भी आप मेडिकल से मेडिसिन लेने जाते हैं तो आपको मेडिकल पर काफी कंपनियों की दवाइयां मिलती है तो जब भी आप मेडिसिन लेने जाते हैं तो आपने मेडिसिन पर कभी ना कभी किस कंपनी का नाम तो सुना होगा यह कंपनी काफी लंबे समय से चलती आ रही है
और यह कंपनी लोगों के बीच में काफी प्रचलित है यह कंपनी काफी प्रकार की दवाइयां बनाती है तो चलिए जानते हैं आखिर इस कंपनी का मालिक कौन है और यह कंपनी किस देश की है चलिए फिर जानते हैं
सिप्ला कंपनी का मालिक कौन है
सिप्ला कंपनी के मालिक का नाम ख्वाजा अब्दुल हामिद है यही सिपला कंपनी के मालिक है उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत सन 1935 में की थी कहा जाता यह उस समय के बहुत अच्छे डॉक्टर रहे थे सिप्ला एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो की अनेकों प्रकार की दवाइयां बनाती है
सिप्ला कंपनी के मालिक का जन्म 31 अक्टूबर सन 1898 में उत्तरप्रदेश राज्य के अलीगढ में हुआ था इन्होंने अपनी एजुकेशन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की थी
सिप्ला किस देश की कंपनी है ?
सिप्ला भारत की कंपनी है कंपनी की स्थापना ख्वाजा अब्दुल हामुद जी ने की थी और यह भी एक भारतीय नागरिक है यह कंपनी अनेकों प्रकार की दबाए बनाती है और यह इस क्षेत्र काफी बड़ी कंपनी बन चुकी है
FAQ
Q. सिप्ला कंपनी का ओनर कौन है ?
Ans. सिप्ला कंपनी का ऑनर ख्वाजा अब्दुल हामिद है
Q. सिप्ला कंपनी का मुख्यालय कहाँ है ?
Ans. सिप्ला कंपनी का मुख्यालय मुंबई महारास्ट्र में स्थापित है
Q. सिप्ला कंपनी का CEO कौन है ?
Ans. Cipla Company के CEO उमंग वोहरा है उनको CEO का पद 1 सितम्बर 2016 को मिला था
यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं अगर आपका कोई सवाल है तो आप कॉमेंट के द्वारा पूछ सकते सिप्ला से जुड़ी जानकारियां और पाने के लिए वेबसाइट पर अपडेट रहे